Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam ne soch rakha hai,मैंने खुद को श्याम हवाले करके छोड़ दिया है,shyam bhajan

मैंने खुद को श्याम हवाले करके छोड़ दिया है।

मैंने खुद को श्याम हवाले करके छोड़ दिया है। मैं क्या सोचूं सब पहले से श्याम ने सोच लिया है।

कल की कोई फिक्र नहीं है कैसा यह जीवन होगा। ज्यादा दे या थोड़ा दे जैसा भी श्याम का मन होगा। खुश रहने का अब यह रास्ता मैंने खोज लिया है। मैं क्या सोचूं सब पहले से श्याम ने सोच लिया है।

मैंने खुद को श्याम हवाले करके छोड़ दिया है। मैं क्या सोचूं सब पहले से श्याम ने सोच लिया

रश्ता आगे से आगे सब श्याम निकाले बैठे हैं। खाटू वाला ही मेरा परिवार संभाले बैठे हैं।रश्ता आगे से आगे सब श्याम निकाले बैठे हैं। खाटू वाला ही मेरा परिवार संभाले बैठे हैं। नाम तेरा ही दिल से बाबा हमने रोज लिया है। मैं क्या सोचूं सब पहले से श्याम ने सोच लिया है।

मैंने खुद को श्याम हवाले करके छोड़ दिया है। मैं क्या सोचूं सब पहले से श्याम ने सोच लिया

साथ है जिनके खाटू वाला नजर नहीं वह आता है। पता नहीं कब संकट आकर के टल जाता है।साथ है जिनके खाटू वाला नजर नहीं वह आता है। पता नहीं कब संकट आकर के टल जाता है।आंख से मेरे गिरता आंसू श्याम ने पोंछ दिया है। मैं क्या सोचूं सब पहले से श्याम ने सोच लिया है। मैं क्या सोचूं सब पहले से श्याम ने सोच लिया है।

मैंने खुद को श्याम हवाले करके छोड़ दिया है। मैं क्या सोचूं सब पहले से श्याम ने सोच लिया

Leave a comment