Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Raat ruko maiya sabere chali Jana,रात रुको मैया सवेरे चली जाना,durga bhajan

रात रुको मैया सवेरे चली जाना,

रात रुको मैया सवेरे चली जाना,
अभी हमने जी भरके देखा नही है,


दौड़ी दौड़ी जाऊं मैं सुनार की दुकान पे,
अभी हमने हरवा मंगाया नहीं है।
रात रुको मैया सवेरे चली जाना,
अभी हमने जी भरके देखा नही है।



दौड़ी दौड़ी जाऊं मैं मालन की दुकान पे,
अभी हमने गजरा मंगाया नही है,
रात रुको मैया सवेरे चली जाना,
अभी हमने जी भरके देखा नही है।



दौड़ी दौड़ी जाऊं मैं बजाज की दुकान पे,
अभी हमने चुनर मंगाया नही है,
रात रुको मैया सवेरे चली जाना,
अभी हमने जी भरके देखा नही है।



दौड़ी दौड़ी जाऊं मैं हलवाई की दुकान पे,
अभी हमने भोग मंगाया नही है,
रात रुको मैया सवेरे चली जाना,
अभी हमने जी भरके देखा नही है।



दौड़ी दौड़ी जाऊं मैया पंडित जी के घर में,
अभी हमने वेद सुनाया नही है,
रात रुको मैया सवेरे चली जाना,
अभी हमने जी भरके देखा नही है।



दौड़ी दौड़ी जाऊं मैया भक्तों के घर में,
अभी हमने भजन सुनाया नही है,
रात रुको मैया सवेरे चली जाना,
अभी हमने जी भरके देखा नही है।

Leave a comment