संभालो माँ मेरी नैया खिवैया तेरे जैसा हो। विपत्ति जब आए भक्तों पे सहारा भी तुम्हारा हो।संभालो माँ मेरी नैया खिवैया तेरे जैसा हो। विपत्ति जब आए भक्तों पे सहारा भी तुम्हारा हो।
ना हमको चाह दौलत की, ना शौहरत की तमन्ना है। तुम्हारा हाथ सर पे हो, सहारा हो तो ऐसा हो।संभालो माँ मेरी नैया खिवैया तेरे जैसा हो। विपत्ति जब आए भक्तों पे सहारा भी तुम्हारा हो।
तेरे आने की चाहत में, बिछाए पलकें बैठे है ।छलकते नैनो से आंसू, नजारा हो तो ऐसा हो।संभालो माँ मेरी नैया खिवैया तेरे जैसा हो। विपत्ति जब आए भक्तों पे सहारा भी तुम्हारा हो।
है मन में बस यही आशा, हमें भी भक्ति दे दो माँ। यही अनमोल दौलत है, खजाना हो तो ऐसा हो।संभालो माँ मेरी नैया खिवैया तेरे जैसा हो। विपत्ति जब आए भक्तों पे सहारा भी तुम्हारा हो।