रेशमी चोला पहाड़ों वाली का, वन में गरजे शेर है बलशाली का।
तेरे भवन में लगते माता, तेरे ही तो जैकारे। तेरा दर्शन जिसको होवे, कट जाते संकट सारे। रस्ता है दुश्वार, शेरोवाली का।वन में गरजे शेर है बलशाली का।रेशमी चोला पहाड़ों वाली का, वन में गरजे शेर है बलशाली का।
तू सबके कारज करती, जगदम्बे जग की माता।सोना चांदी है बरसते, जब चौदस का दिन आता। कम ना हो भण्डार, शेरोवाली का ।वन में गरजे शेर है बलशाली का।रेशमी चोला पहाड़ों वाली का, वन में गरजे शेर है बलशाली का।
तू सिंह सवारी करके, जब मन्दिर में आ जाये। तेरे भक्त भवानी मिलके, सब तेरी भेंटे गाएं। मौका ना हर बार, शेरोवाली का । वन में गरजे शेर है बलशाली का।रेशमी चोला पहाड़ों वाली का, वन में गरजे शेर है बलशाली का।