मैं नाचूं छम छम पूरी रात, मात तेरे जगराते मे।मात तेरे जगराते मे।भवानी तेरे जगराते मे।मैं नाचूं छम छम पूरी रात, मात तेरे जगराते मे।
मैया जगमग जगमग होए भवानी तेरे मंदिर मे। मैया जय मां जय मां होय, भवानी तेरे मंदिर मे। मैया सिर पे धर दे हात,मात तेरे जगराते मे।मैं नाचूं छम छम पूरी रात, मात तेरे जगराते मे।
मैया धर जोगन का भेष छोड़कर मोह माया आई। मैया हुई भवन में ज्योत नारियल चुनरी ले आई। की मैया ढा रही करामात,मात तेरे जगराते मे।मैं नाचूं छम छम पूरी रात, मात तेरे जगराते मे।
मैया जो आवे फल पावे लाइन लग रही आंगन में। मैया दुखिया मलमल नहावे अमृत बरसे आंगन में। लग रही देवों की भरमार ,मात तेरे जगराते मे।मैं नाचूं छम छम पूरी रात, मात तेरे जगराते मे।
मैया कर दे भव से पार तार दे म्हारी भी नैया। मेरी पतवार तुम्हारे हाथ डगमग डोल रही नैया। हो गया नाम तेरा विख्यात, मात तेरे जगराते मे।मैं नाचूं छम छम पूरी रात, मात तेरे जगराते मे।