Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Kis naam se tujhe pukaru ma tere naam hajar,किस नाम से तुझे पुकारू मैया तेरे नाम हजार,durga bhajan

किस नाम से तुझे पुकारू मैया तेरे नाम हजार।

तर्ज,सावन का महीना

पूजा का थाल सजा के मैं आई तेरे द्वार। किस नाम से तुझे पुकारू मैया तेरे नाम हजार।

उमा सती गायत्री सयानी, जगदंबे अंबे कल्याणी। तूं है वेदों की वाणी कहे सरस्वती संसार।किस नाम से तुझे पुकारू मैया तेरे नाम हजार।पूजा का थाल सजा के मैं आई तेरे द्वार। किस नाम से तुझे पुकारू मैया तेरे नाम हजार।

अन्नपूर्णा दुर्गा काली, शैलपुत्री दक्ष की लाली। चामुंडा शेरावाली है सृष्टि का आधार।किस नाम से तुझे पुकारू मैया तेरे नाम हजार।पूजा का थाल सजा के मैं आई तेरे द्वार। किस नाम से तुझे पुकारू मैया तेरे नाम हजार।

तूं ही लक्ष्मी तू ही कात्यायनी। संकट माता क्षीर भवानी। माता वैष्णो कल्याणी और निराकार साकार। किस नाम से तुझे पुकारू मैया तेरे नाम हजार।पूजा का थाल सजा के मैं आई तेरे द्वार। किस नाम से तुझे पुकारू मैया तेरे नाम हजार।

Leave a comment