आज मेरी मैया को किसने सजा दिया
आज मेरी मैया को किसने सजा दिया
हो किसने सजा दिया , किसने सजा दिया
जिसने भी देखा कहा दुल्हन बना दिया
जिसने भी देखा कहा दुल्हन बना दिया
हो, आज मेरी मैया को किसने सजा दिया।
चन्दा जैसा मुखड़ा माँ का , बिन्दियाँ करे उजाला रे ।।चन्दा जैसा मुखड़ा माँ का , बिन्दियाँ करे उजाला रे।
किसने ये आज माँ को सिन्दूर लगा दिया
आज मेरी मैया को किसने सजा दिया।
कानों में झुमके माँ के , नाक में नथनियाँ है
कानों में झुमके माँ के , नाक में नथनियाँ है ।
होठों पे लाली माँ के , आंखो में कजरा है
होठों पे लाली माँ के , आंखो में कजरा है
किसने ये आज माँ को गजरा पहना दिया
किसने ये आज माँ को गजरा पहना दिया,
आज मेरी मैया को किसने सजा दिया।
गले में हरबा माँ के, हाथों में कंगना है
गले में हरबा माँ के, हाथों में कंगना है
हाथों में कंगना माँ के, हाथों में मुन्दरी है
हाथों में कंगना माँ के, हाथों में मुन्दरी ह।किसने ये आज माँ के हाथों को सजा दिया
आज मेरी मैया को किसने सजा दिया।
कमर पे तगड़ी माँ के पैरों मे पायल है
कमर पे तगड़ी माँ के पैरों मे पायल है
पैरों मे पायल माँ के, पैरों में बिछबे है
पैरों मे पायल माँ के, पैरों में बिछबे है
किसने ये आज माँ को माहबर लगा दिया।
आज मेरी मैया को किसने सजा दिया।
अंगो में लहंगा माँ के, अंगो में चोली है
अंगो में लहंगा माँ के, अंगो में चोली है
किसने ये आज माँ को चुनर औढ़ा दिया।
किसने ये आज माँ को चुनर औढ़ा दिया
आज मेरी मैया को किसने सजा दिया।