Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Papa lyrics by pawandeep,नन्हीं सी लाड़ली जब बनके तू घर आयी

नन्हीं सी लाड़ली जब,बनके तू घर आयी

नन्हीं सी लाड़ली जब,बनके तू घर आयी
तारों के गांव से जैसे,कोई परी थी आयी,



हो रोशन राहें तेरी,नन्हीं सी लाड़ली जब
बनके तू घर आयी,हो रोशन राहें तेरी,



डर जाये जो कभी,किसी बात पे,घबराये जो कभी,तू किसी बात पे,तो याद रखना
आज केहता हूँ,



सून लाड़ली मैं,हूँ तेरा पापा
चाहे जो भी हो,संग है तेरा पापा
सून लाड़ली मैं,हूँ तेरा पापा
चाहें जो भी हो,संग है तेरा पापा



तेरे चेहेरे पे सजे,खिल खिलाती सी हसी
तू चले जिस राह पे,तेरे कदम चूमे हर खुशी
रात तू जो खाब देखे,सुबह तक सच हो मिले
सूख तेरे सिरहाने जागे,दुःख कभी ना छू सके



सपने जो भी थे अधूरे,छूटी उनमें फुलझड़ी
मुस्कुराके बेटी जो,अपने पी के घर चली
अपने पी के घर चली,चुम के माथा ये तेरा
फिर से केहता हूँ

सून लाड़ली मैं,हूँ तेरा पापा
चाहे जो भी हो,संग है तेरा पापा
सून लाड़ली मैं,हूँ तेरा पापा
चाहें जो भी हो,संग है तेरा पापा

Leave a comment