मुझे ले चलिए हनुमान मैया के अब कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के अब कीर्तन में,कीर्तन में भाई कीर्तन में।मुझे ले चलिए हनुमान मैया के अब कीर्तन में,
मैया के कीर्तन में ब्रह्मा जी आए,
मैया के कीर्तन में ब्रह्मा जी आए,
ब्रह्मा जी आए संग ब्राह्मणी को लाए,
ब्रह्मा जी आए संग ब्राह्मणी को लाए,
मुझे हो गया वेदों का ज्ञान,
मैया के कीर्तन में,
मुझे हो गया वेदों का ज्ञान,
मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में।।
मैया के कीर्तन में विष्णु जी आए,
मैया के कीर्तन में विष्णु जी आए,
विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी को लाए,
विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी को लाए,
मेरे भर गए सब भंडार,
मैया के कीर्तन में,
मेरे भर गए सब भंडार,
मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में,
मैया के कीर्तन में भोले जी आए,
मैया के कीर्तन में भोले जी आए,
भोले जी आए संग गौरा जी को लाए,
भोले जी आए संग गौरा जी को लाए,
मैने कर लिया गंगा स्नान,
मैया के कीर्तन में,
मैने कर लिया गंगा स्नान,
मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में,
मैया के कीर्तन में कृष्ण जी आए,
मैया के कीर्तन में कृष्ण जी आए,
कृष्ण जी आए संग राधा जी को लाए,
कृष्ण जी आए संग राधा जी को लाए,
मैं तो रचा के आ गई रास,
मैया के कीर्तन में,
मैं तो रचा के आ गई रास,
मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में,
मैया के कीर्तन में भक्त सारे आए,
मैया के कीर्तन में भक्त सारे आए,
भक्त सारे आए संग संतों को लाए,
भक्त सारे आए संग संतों को लाए,
मुझे मिल गए दर्शन आज,
मैया के कीर्तन में,
मुझे मिल गए दर्शन आज,
मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में,
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के कीर्तन में,