Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Chandi ki chokhat aur sone ki kiwadiya,चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया जामे बैठी है भवानी,durga bhajan

चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया। जामे बैठी है भवानी,

तर्ज,कौन दिशा में लेके

चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया। जामे बैठी है भवानी, मैया दर्शन दो, दर्शन दो।

चांदी की चौकी में रेशम का आसन।जामे बैठी है भवानी, मैया दर्शन दो, दर्शन दो।चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया। जामे बैठी है भवानी, मैया दर्शन दो, दर्शन दो।

चांदी की थाली में हलवा पूरी। जामे जीमे है भवानी,मैया दर्शन दो, दर्शन दो।चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया। जामे बैठी है भवानी, मैया दर्शन दो, दर्शन दो।

चांदी का लोटा गंगाजल पानी।जामे पिवे है भवानी,मैया दर्शन दो, दर्शन दो।चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया। जामे बैठी है भवानी, मैया दर्शन दो, दर्शन दो।

सोने का नारियल चांदी का रुपैया। भेट चढ़ाऊं मेरी मैया,मैया दर्शन दो, दर्शन दो।चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया। जामे बैठी है भवानी, मैया दर्शन दो, दर्शन दो।

चंदा की चांदनी में पलंग बिछाया।जा पर सौवे है भवानी,मैया दर्शन दो, दर्शन दो।चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया। जामे बैठी है भवानी, मैया दर्शन दो, दर्शन दो।

चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया। जामे बैठी है भवानी, मैया दर्शन दो, दर्शन दो।चांदी की चौखट और सोने की किवाड़िया। जामे बैठी है भवानी, मैया दर्शन दो, दर्शन दो।

Leave a comment