बोलते चलो , बोलते चलो
शेरावाली के जैकारे बोलते चलो ,
मेहरवाली के जैकारे बोलते चलो।
बड़े भी बोलो , छोटे भी बोलो
खड़े भी बोलो बैठे भी बोलो
बिगड़े काम बनाने वाली माता,
डूबते तारो का तारने वाली माता,
सारे बोलो , रल मिल बोलो , ऊँचा बोलो।
जय दुर्गे जय आदि भवानी , कह कर आगे बढ़े चलो।बोलते चलो , बोलते चलो
शेरावाली के जैकारे बोलते चलो ,
मेहरवाली के जैकारे बोलते चलो।
लेकर ओट दयालु मात की ऊँचे पर्वत चढ़े चलो
धरती बोले,अम्बर बोले ,नदिया बोले,सागर बोले,बोले सारे नज़ारे,
बोलते चलो बोलते चलो।बोलते चलो , बोलते चलो
शेरावाली के जैकारे बोलते चलो ,
मेहरवाली के जैकारे बोलते चलो।
सारे संकट हरने वाली माता ,
खाली झोलियाँ भरने वाली माता ,
बोलते चलो
आते बोलो,जाते बोलो,अगले भी बोलो,पीछे भी बोले,माँ की भक्ति अद्भुत शक्ति , हर मुश्किल आसान करे,तुफानो में दिए जलाकर , भक्तो का कल्याण करे।बोलते चलो , बोलते चलो
शेरावाली के जैकारे बोलते चलो ,
मेहरवाली के जैकारे बोलते चलो।
तोता बोले,मैना बोले ,ढोलक बोले , छेना बोले ,बोले ढोल नगारे
सोये भाग्य जगाने वाली माता,
अमृत रस बरसाने वाली माता।बोलते चलो , बोलते चलो
शेरावाली के जैकारे बोलते चलो ,
मेहरवाली के जैकारे बोलते चलो।