पल्लू लटके मैया का,पल्लू लटके
जरा सा हाँ ,जरा सा हूँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर,
मैया का पल्लू लटके
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके ।
मैया के द्वारे एक अंधा भटके ,
अंधा भटके ,मैया अंधा भटके ,
अंधे को नैन दे दो दर्शन करने,
जरा सा हाँ , जरा सा हुँ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके ,
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके।
मैया के द्वारे एक लंगड़ा भटके ,
लंगड़ा भटके हो लंगड़ा भटके,
लंगड़े को पैर दे दो ,तीरथ करने
जरा सा हाँ ,जरा सा हुँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके, पल्लू लटके ,
मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे एक निर्धन भटके
निर्धन को माया दे दो दान करने, जरा सा हाँ ,जरा सा हुँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके, पल्लू लटके ,
मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे मैया के द्वारे ,
इक कोढी भटके कोढी.
भटके हो मैया कोढी भटके,
कोढी को काया दे दो सुंदर दिखने ,
सुंदर दिखने हो मैया सुंदर दिखने
जरा सा जरा सा सीधा हो .
मैया का पल्लू लटके पल्लो लटके।
मैया के द्वारे एक बांझ भटके,
बांझ भटके हो मैया
बाँझ को बालक दे दो, गोदी भरने।जरा सा हाँ ,जरा सा हुँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके, पल्लू लटके ,
मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे एक कन्या भटके ,
कन्या भटके मैया कन्या भटके
कन्या को वर दे दो जोड़ी बनने ,
दो जोड़ी बनने ,जरा सा हाँ ,जरा सा हुँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके, पल्लू लटके ,
मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे मैया के द्वारे ,एक बालक भटके
बालक को विद्या दे दो ,ज्ञानी बनने
जरा सा हाँ जरा सा हूं ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके ।
मैया के द्वारे सभी भक्त भटके ,
भक्त भटके हो मैया भक्त भटके
भक्तों को दर्शन दे दो नैना तरसे,
नैना तरसे जरा सा हाँ ,
जरा सा हुँ ,जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके