Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Pallo latke maiya ka pallo latke,पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके,durga bhajan

पल्लू लटके मैया का,पल्लू लटके

पल्लू लटके मैया का,पल्लू लटके
जरा सा हाँ ,जरा सा हूँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर,
मैया का पल्लू लटके
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके ।


मैया के द्वारे एक अंधा भटके ,
अंधा भटके ,मैया अंधा भटके ,
अंधे को नैन दे दो दर्शन करने,
जरा सा हाँ , जरा सा हुँ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके ,
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके।



मैया के द्वारे एक लंगड़ा भटके ,
लंगड़ा भटके हो लंगड़ा भटके,
लंगड़े को पैर दे दो ,तीरथ करने
जरा सा हाँ ,जरा सा हुँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके, पल्लू लटके ,
मैया का पल्लू लटके,



मैया के द्वारे एक निर्धन भटके
निर्धन को माया दे दो दान करने, जरा सा हाँ ,जरा सा हुँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके, पल्लू लटके ,
मैया का पल्लू लटके,



मैया के द्वारे मैया के द्वारे ,
इक कोढी भटके कोढी.
भटके हो मैया कोढी भटके,
कोढी को काया दे दो सुंदर दिखने ,
सुंदर दिखने हो मैया सुंदर दिखने
जरा सा जरा सा सीधा हो .
मैया का पल्लू लटके पल्लो लटके।



मैया के द्वारे एक बांझ भटके,
बांझ भटके हो मैया
बाँझ को बालक दे दो, गोदी भरने।जरा सा हाँ ,जरा सा हुँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके, पल्लू लटके ,
मैया का पल्लू लटके,


मैया के द्वारे एक कन्या भटके ,
कन्या भटके मैया कन्या भटके
कन्या को वर दे दो जोड़ी बनने ,
दो जोड़ी बनने ,जरा सा हाँ ,जरा सा हुँ ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके, पल्लू लटके ,
मैया का पल्लू लटके,



मैया के द्वारे मैया के द्वारे ,एक बालक भटके
बालक को विद्या दे दो ,ज्ञानी बनने
जरा सा हाँ जरा सा हूं ,
जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके ।



मैया के द्वारे सभी भक्त भटके ,
भक्त भटके हो मैया भक्त भटके
भक्तों को दर्शन दे दो नैना तरसे,
नैना तरसे जरा सा हाँ ,
जरा सा हुँ ,जरा सा सीधा हो जा शेर
मैया का पल्लू लटके

Leave a comment