Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mere paas tum raho,मेरे पास तुम रहोमेरे पास ही रहो,krishna bhajan

मेरे पास तुम रहो
मेरे पास ही रहो

मैं जब जहां जाऊं ।
तुम्हें साथ ही पाऊं ।
तुमसे अलग राधे
कैसे मैं रह पाऊं ।

मेरे पास तुम रहो
मेरे पास ही रहो
मेरे पास तुम रहो
मेरे पास ही रहो,



मेरे पास तुम रहो
मेरे पास ही रहो
राधे मेरे पास तुम रहो
मेरे पास ही रहो।

मेरी देह में, मेरे प्राण में
मेरी बांसुरी की तान में
मेरी देह में, मेरे प्राण में
मेरी बांसुरी की तान में
तुम ही तो हो हर श्वास में
मन के अटल विश्वास में

हर क्षण तुम्हारा ही,
बस नाम दोहराऊं ।
तुम से अलग राधे,
कैसे मैं रह पाऊं ।

मेरे पास तुम रहो
मेरे पास ही रहो
मेरे पास तुम रहो
मेरे पास ही रहो

मेरे पास तुम रहो
मेरे पास ही रहो
राधे मेरे पास तुम रहो
मेरे पास ही रहो।

जा रे जा रे
नटखट कृष्ण कन्हाई

काहे ओ रे कान्हा तूने मुरली
बजाई बजाई बजाई,

जब ये मुरलिया बाजे
मन का मयूरा नाचे
मुझसे रहा ना जाये
कोई जोर चल ना पाये,

बनवारी सी मैं हो जाऊं
सांवरी सी तेरी सूरत पे
ओ रे कान्हा रे

Leave a comment