Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Sone ke Rath pe sawar bhawani aayi hai,सोने के रथ पे सवार भवानी आई है,durga bhajan

सोने के रथ पे सवार, भवानी आई है ।

सोने के रथ पे सवार, भवानी आई है ।
भक्तो करो दीदार, भवानी आई है ।




सिर पे मईया के, मुकट विराजे।
गले में रत्नों के हार, भवानी आई है,
सोने के रथ पे सवार,भवानी आई है, भक्तो करो दीदार, भवानी आई है ।




आगे आगे बजरंगी, पीछे भैरों बाला।
हो रही जय जयकार, भवानी आई है,
सोने के रथ पे सवार,भवानी आई है, भक्तो करो दीदार, भवानी आई है ।




पर्दे की झोली, मुरादों से भोली।
खुशियाँ वोह देगी अपार, भवानी आई है,
सोने के रथ पे सवार,भवानी आई है, भक्तो करो दीदार, भवानी आई है ।




चंचल ने चरणों में, सीस झुकाया।
बिनती करो स्वीकार, भवानी आई है,
सोने के रथ पे सवार,भवानी आई है, भक्तो करो दीदार, भवानी आई है ।

Leave a comment