नवरात्रि में नौ देवियों का पूजन करेंगे। पाठ करके मैया का आवाहन करेंगे। धूप दीप और गंगा जल अर्पण करेंगे।नवरात्रि में नौ देवियों का पूजन करेंगे।
शैलपुत्री के चरणों में शीश झुकाएंगे। चंद्र दोष सारे जीवन से दूर भगाएंगे। ब्रह्मचारिणी मंगल दोष को दूर करेंगे। मां चंद्रघंटा शुक्र को मजबूत करेंगे। मां की चरणों की धूलि का चंदन करेंगे।नवरात्रि में नौ देवियों का पूजन करेंगे।
मां कुष्मांडा सूर्य दोष से मुक्ति दिलाएगी। स्कंदमाता बुद्धि और विवेक बढ़ाएगी। कात्यायनी मां बुध दोष को दूर कराएगी। कालरात्रि मां शनि दोष से मुक्ति दिलाएगी। नो दिन भक्ति में अर्पित हम तन मन करेंगे।नवरात्रि में नौ देवियों का पूजन करेंगे।
महागौरी पूजा से राहु का साया हटेगा। सिद्धिदात्री पूजन से केतु दोष कटेगा। अपने बच्चे को खुशियां देकर जाएंगी। जब नवरात्रि में नौ मैया घर आएंगी। मां की दया से पुलकित हम आंगन करेंगे।नवरात्रि में नौ देवियों का पूजन करेंगे।
नवरात्रि में नौ देवियों का पूजन करेंगे। पाठ करके मैया का आवाहन करेंगे। धूप दीप और गंगा जल अर्पण करेंगे।नवरात्रि में नौ देवियों का पूजन करेंगे।