Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Aadishakti mahamayi bachho ki rakcha karne Parvati ban aayi,आदिशक्ति महामाई बच्चों की रक्षा करने पार्वती बन आई,durga bhajan

आदिशक्ति महामाई। बच्चों की रक्षा करने पार्वती बन आई।

आदिशक्ति महामाई, आदिशक्ति महामाई। बच्चों की रक्षा करने पार्वती बन आई।

दुर्गा बन तुम तारती, चंडी दुष्ट संहारतीकाली बन कर रण में आई,भक्तों की तुम लाज बचाई।भक्तों की तुम लाज बचाई।भक्तों की तुम लाज बचाई।बिगड़ी संवारण आई,पार्वती मेरी माई।बच्चों की रक्षा करने पार्वती बन आई।

आदिशक्ति महामाई, आदिशक्ति महामाई। बच्चों की रक्षा करने पार्वती बन आई।

अन्नपूर्णा बनती तु, भंडारे सबके भर्ती तूं।भवसागर से पार करे,शीतला बन उद्धार करे।शीतला बन उद्धार करे।शीतला बन उद्धार करे।कमल पुष्प है लाई,पार्वती मेरी माई।बच्चों की रक्षा करने पार्वती बन आई।

आदिशक्ति महामाई, आदिशक्ति महामाई। बच्चों की रक्षा करने पार्वती बन आई।

सृष्टि का आधार तु, भक्तों का सत्कार तूं। मीना ने सदा तुझको पूजा, तेरे बिना नहीं कोई दूजा। तेरे बिना नहीं कोई दूजा।तेरे बिना नहीं कोई दूजा।अष्टभुजी कहलाई,पार्वती मेरी माई।बच्चों की रक्षा करने पार्वती बन आई।

आदिशक्ति महामाई, आदिशक्ति महामाई। बच्चों की रक्षा करने पार्वती बन आई।

Leave a comment