करूं में वंदन मां,करूं में वंदन मां।टूटे से भी टूटे ना ये बंधन मां।मुझे मिलता रहे तेरा प्यार,करूं में वंदन मां।
तेरी शक्ति तेरी महिमा इसका कोई बखान करे।मैया मेरी तेरे चरणों में हम तो सब कुर्बान करे।सजता रहे दरबार करूं अभिनंदन मां।मुझे मिलता रहे तेरा प्यार,करूं में वंदन मां।
टूटे दिल के टुकड़े लेकर आई हूं दरबार तेरे।मेरा सबकुछ तूं ही है चरण पड़ूं लख बार तेरे।बहे है अश्रु धार करूं में कंदन मां।मुझे मिलता रहे तेरा प्यार,करूं में वंदन मां।
मन के हर एक कोने में मां तेरे नाम की जोत जले।तेरे रूप के दर्शन से मां मेरी हर एक सांस चले।मिन्नते करूं सो बार लगाऊं चंदन मां।मुझे मिलता रहे तेरा प्यार,करूं में वंदन मां।
तूं जिसपर हो जाए कृपालु आकर उसे सम्हाले मां।ऊंचे ऊंचे पर्वत लांघे भव तूं उसे बुला ले मां।रहे यही व्यवहार चढ़ाऊं कंगन मां।मुझे मिलता रहे तेरा प्यार,करूं में वंदन मां।
करूं में वंदन मां,करूं में वंदन मां।टूटे से भी टूटे ना ये बंधन मां।मुझे मिलता रहे तेरा प्यार,करूं में वंदन मां।