Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Haar ke aaya baba de do sahara,हार के आया बाबा दे दे सहारा,shyam bhajan

हार के आया बाबा दे दे सहारा।

तर्ज, सागर किनारे

मेरे श्याम तुझ बिन मुश्किल गुजारा, हार के आया बाबा दे दे सहारा।

बरबादियां मेरी मुझको रुलाए। सब्र का पैमाना बाबा टूटता ही जाए। तुम ही बता दो कैसे जीवन बिताएं।मेरे श्याम तुझ बिन मुश्किल गुजारा, हार के आया बाबा दे दे सहारा।

मिल ना रही मंजिल छूटा किनारा, मेरी नाव को अब आसरा तुम्हारा। कुछ ना छुपा तुमसे हाल हमारा। मेरे श्याम तुझ बिन मुश्किल गुजारा, हार के आया बाबा दे दे सहारा।

सीने के दर्द को कब तक दबाऊं। कर्ज जो चढ़ा दुखों का चुका अब ना पाऊं। लफ्जों में मन की बातें क्या क्या बताऊं। मेरे श्याम तुझ बिन मुश्किल गुजारा, हार के आया बाबा दे दे सहारा।

रूबी रिदम को संभालो प्रभु तुम। हंसती हमारी अब तो होने लगी गुम। करुण पुकार बाबा अब तो लो सुन। मेरे श्याम तुझ बिन मुश्किल गुजारा, हार के आया बाबा दे दे सहारा।

Leave a comment