ढोल बाजे ताल बजे और ताली, आ गई मां देखो शेरावाली।शेरावाली मां शेरावाली।
ढोल बजे ताल बजे और बजे ताली आ गई मां शेरावाली रे।ढोल बाजे ताल बजे और ताली, आ गई मां देखो शेरावाली।शेरावाली मां शेरावाली।
टीका भी लाई मां का बिंदिया भी लाई। करने दो मां को सोलह सिंगार सज गई मां शेरावाली रे।ढोल बाजे ताल बजे और ताली, आ गई मां देखो शेरावाली।शेरावाली मां शेरावाली।
झुमका भी लाई मां की नथनी भी लाई। करने दो मां को सोलह सिंगार सज गई मां शेरावाली रे।ढोल बाजे ताल बजे और ताली, आ गई मां देखो शेरावाली।शेरावाली मां शेरावाली।
हरवा भी लाई मां की माला भी लाई। करने दो मां को सोलह सिंगार सज गई मां शेरावाली रे।ढोल बाजे ताल बजे और ताली, आ गई मां देखो शेरावाली।शेरावाली मां शेरावाली।
कंगना भी लाई मां की मेहंदी भी लाई। करने दो मां को सोलह सिंगार सज गई मां शेरावाली रे।ढोल बाजे ताल बजे और ताली, आ गई मां देखो शेरावाली।शेरावाली मां शेरावाली।