आ जाओ श्याम मेरी बिगड़ी सवारने। लो दर पर तेरे आ गए तुझको निहारने। पर्दा हटाकर श्याम जरा आओ सामने। हम आ गए हैं तेरी नजरे उतारने।
यह मन मेरा मंदिर तेरा बना लूं मैं इसको सदा के लिए। राधे राधे श्यामा श्यामा गाता रहूं मैं तुम्हारे लिए। श्याम मुझको बुला लो अपने बृजधाम में।
आ जाओ श्याम मेरी बिगड़ी सवारने। लो दर पर तेरे आ गए तुझको निहारने। पर्दा हटाकर श्याम जरा आओ सामने। हम आ गए हैं तेरी नजरे उतारने।
तेरी तस्वीर को आंखों से मैं लगाता हू। घनश्याम चले आओ मैं बुलाता हूं। कितने दिन बीत गए याद में तेरी मोहन। चले आओ मेरे गीत मैं यह गाता हूं। कहीं दम ना निकल जाए तेरे इंतजार में।
आ जाओ श्याम मेरी बिगड़ी सवारने। लो दर पर तेरे आ गए तुझको निहारने। पर्दा हटाकर श्याम जरा आओ सामने। हम आ गए हैं तेरी नजरे उतारने।