Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Tumhi mere krishna tumhi mere kanha,तुम ही मेरे कृष्णा तुम्ही मेरे कान्हा,krishna bhajan

तुम ही मेरे कृष्णा,तुम्ही मेरे कान्हा,

तुम ही मेरे कृष्णा,तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला,


हर एक रूप में ध्याऊँ में तुमको,
श्याम भी तुम हो और तुम ही गोपाल।तुम ही मेरे कृष्णा,तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला,



हूँ बेचैन स्वामी, क्यूँ हो दूर हम से,
हर पल तुम्हे निहारूँ, अपने नयन से,
मुझे तुमने देखा, जब भी मेरे कान्हा,
बुझा के हर एक तृष्णा, धन्य कर डाला।

तुम ही मेरे कृष्णा,तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला,



ग़र तुम जो साथ मेरे, हर पल ही जीत हो,
बंधू सखा हो सब के, राधाजी की प्रीत हो,
गुलशन के फूल हो, जीवन के बाग़बान,
संग में सदा ही रहना, मुरलीधर माधवान।

तुम ही मेरे कृष्णा,तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला,

Leave a comment