Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Tere dar pe o meri maiya tere deewane aaye hai,तेरे दर पे ओ मेरी मैया तेरे दिवाने आये है,durga bhajan

तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दिवाने आये है,

तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दिवाने आये है,
भरदे झोली मैया भोली, बीगड़ी बनाने आये है।तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दिवाने आये है,



हो जाये करम उसपे जो जपे तेरी माला,
तु चाह दे तो खुल जाये तकदिर का ताला,
माँ की ज्योती से नुर मिलता हे, चैन मिलता है, सुरुर मिलता है,
जो भी आता हे मैया जी तेरे दर पे, कुछ ना कुछ तो जरुर मिलता है,
अपने भक्तो से तु तो प्यार करे,
बेटा रुठे ना इतनी दुलार करे,
ममता आँचल की माँ हम तो पाने आये है,तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दिवाने आये है,




तेरे दरपे माँ भीखारी भी धनवान हो जाये,
नीर्बल भी शक्ती पाके तो बलवान हो जाये,
माँ गीरते को तुमने थाम लिया, बेसहारो भी सहारा दिया,
उस्की किस्मत सवर गई जिस्ने, सच्चे दिल्से मैयाजी तेरा नाम लिया,
अर्जी सुन ले तु बेटे की मैया,
पार लगादे तु जीवन की नैया,
हाले दिल अपनाओ मैया, तुझको सुनाने आये है,तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दिवाने आये है,

तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दिवाने आये है,
भरदे झोली मैया भोली, बीगड़ी बनाने आये है।तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दिवाने आये है,

Leave a comment