नजरें क्या तुमसे मिली नजर तुम्हारी हो गई। कहने को है दिल मेरा धड़कन तुम्हारी हो गई।
हिलते हैं जब होठ निकले मुख से तुम्हारा नाम ही। ये जुबा मेरे सांवरिया अब तुम्हारी हो गई।कहने को है दिल मेरा धड़कन तुम्हारी हो गई।
नजरें क्या तुमसे मिली नजर तुम्हारी हो गई। कहने को है दिल मेरा धड़कन तुम्हारी हो गई।
तेरे ही ख्वाबों में गुजरे रात दिन मेरे सांवरे।याद में आंखे मेरी निंदे तुम्हारी हो गई।कहने को है दिल मेरा धड़कन तुम्हारी हो गई।
नजरें क्या तुमसे मिली नजर तुम्हारी हो गई। कहने को है दिल मेरा धड़कन तुम्हारी हो गई।
छलिया जादूगर तुम्हें मैं क्या कहूं मनमोहना। जिंदगी जो थी हमारी अब वह तुम्हारी हो गई। कहने को है दिल मेरा धड़कन तुम्हारी हो गई।
नजरें क्या तुमसे मिली नजर तुम्हारी हो गई। कहने को है दिल मेरा धड़कन तुम्हारी हो गई।
देखता जिस और कुंदन तूम ही तो आते नजर। सोचने की सारी शर्तें भी तुम्हारी हो गई।कहने को है दिल मेरा धड़कन तुम्हारी हो गई।
नजरें क्या तुमसे मिली नजर तुम्हारी हो गई। कहने को है दिल मेरा धड़कन तुम्हारी हो गई।