मेरे घर भी आजा श्याम मिलने के लिए। मैं भी आती हूं हर ग्यारस तुमसे मिलने के लिए।
श्याम तू है हमारा हमें है तेरा सहारा। तेरी कृपा से चलता श्याम घर का गुजारा। तेरी याद में सांवरे क्यों घुट घुट के जिए।मैं भी आती हूं हर ग्यारस तुमसे मिलने के लिए।
मेरे घर भी आजा श्याम मिलने के लिए। मैं भी आती हूं हर ग्यारस तुमसे मिलने के लिए।
तेरी शरण में रहकर मुझको सुकून मिलता। नाम लेती हूं तेरा मन का फूल खिलता। आजा श्याम तू बगिया मेरी मेहका ने के लिए।मैं भी आती हूं हर ग्यारस तुमसे मिलने के लिए।
मेरे घर भी आजा श्याम मिलने के लिए। मैं भी आती हूं हर ग्यारस तुमसे मिलने के लिए।
रात दिन महिमा तेरी बड़े ही भाव से गाती। आंख से आंसू आते तेरी जब याद आती। राजू आएंगे वह आंसू पूछने के लिए। मैं भी आती हूं हर ग्यारस तुमसे मिलने के लिए।
मेरे घर भी आजा श्याम मिलने के लिए। मैं भी आती हूं हर ग्यारस तुमसे मिलने के लिए।