Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Har Fagan me shyam dhani hum pahuche khatu dham,हर फागण में श्याम धणी हम पहुंचे खाटू धाम,shyam bhajan

हर फागण में श्याम धणी हम पहुंचे खाटू धाम

हर फागण में श्याम धणी हम पहुंचे खाटू धाम हो,हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो।



छोटा सा परिवार है सबको तुमसे प्यार है,
पास हमारे जो कुछ है तेरा ही उपकार है,
जब तक जीवन जपते रहे बाबा तेरा नाम हो,
हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो।हर फागण में श्याम धणी हम पहुंचे खाटू धाम हो,हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो।



जब जब फागण आता है तेरा बुलावा आता है,
जिस पर किरपा हो तेरी वो ही खाटू जाता है,
ना जाने कितनो पे किया है मुझ पे ये अहसान हो,हाथों में निशान हो, सामने मेरा श्याम हो।हर फागण में श्याम धणी हम पहुंचे खाटू धाम हो,हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो।



प्यार तुम्हारा मिल जाएये ही खज़ाना काफी है,
क्या देखें इस दुनिया को, खाटू वाला काफी है,
‘बनवारी’ क्या कमी रहे, जब बाबा मेहरबान हो,
हाथों में निशान हो, सामने मेरा श्याम हो।हर फागण में श्याम धणी हम पहुंचे खाटू धाम हो,हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो।

Leave a comment