Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhole shankar jabse Mila hai mujhe ye tera dar,भोले शंकर जबसे मिला है मुझे ये तेरा दर,shiv bhajan

भोले शंकर,जबसे मिला है मुझे ये तेरा दर

भोले भोले भोले शंकर,जबसे मिला है मुझे ये तेरा दर, तबसे बना है तेरा दर मेरा घर,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा, नाम तेरा रटु मै तो जपू माल।



जब मै अकेला था संकट में, कोई ना साथ निभाया,ठोकर खाकर इस दुनिया की, तेरी शरण में आया,तुने मुझको पास बुलाया, अपने गले लगाया,मेरी विपदा को हर के तुने, मेरा साथ निभाया,तू ही मेरा सच्चा साथी, तूने पार लगाई मेरी नइया,भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा, नाम तेरा रटु मै तो जपू माला।



तेरे नाम की माला फेरू, तेरे ही गुण गाता,
तूने मुझे सब कुछ दिया है, बिन मांगे सब पाया,
एक कमी थी तेरी भोले, ओ भी तुझसे पाया,
अपने जीवन को तो मैने, तुझमे समरपित पाया,
तुम ही मेरे मात पिता हो, तुमसे ही तो है थामी मेरी बैय्या,भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा, नाम तेरा रटु मै तो जपू माला।

भोले भोले भोले शंकर,जबसे मिला है मुझे ये तेरा दर, तबसे बना है तेरा दर मेरा घर,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा, नाम तेरा रटु मै तो जपू माल।

Leave a comment