Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhola mera damru bajake chala,भोला मेरा डमरू बजा के चला,shiv bhajan

भोला मेरा डमरू बजा के चला,

भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला।



भोले तेरी प्रीत मे जोगन हो गई,
गौरा की भी खबर तो तू ले,
अरज़ मैं करती हूँ चरणों मे बैठी हूँ,
मेरी तरफ इक नज़र देख ले।



भोले तेरी प्रीत मे जोगन हो गई,
गौरा की भी खबर तो तू ले,
अरज़ मैं करती हूँ चरणों मे बैठी हूँ,
मेरी तरफ इक नज़र देख ल।माथे पे चंदा सजा के चला,
तन मृग छाला पहन के चला,
भोला मेरा डमरू


भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चल।



एक ही क्षण मे दीवानी हुई,
कल तक महलो की रानी जो थी,
कैसी की तूने जादूगरी भोले,
वन वन संग भटकने लगी,
नंदी सवारी बनाके चला,
अपनी जटाये लहराके के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
माथे पे चन्दन लगा के चला,
अंगों मे भस्म रमा के चला।

Leave a comment