कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से। ना डरते बारिश आंधी और तूफान से।कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से।
कोई गोमुख कोई अमरनाथ कोई हरिद्वार ले आता । करके शिव का दर्शन सबका मन प्रसन्न हो जाता। संकट कट जाता शंभू के गुणगान से। कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से।कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से।
बाबा के चरणों में सारे भोले शीश झुकाते। भोले के यह भक्त दीवाने दूर-दूर से आते। दिल्ली हरियाणा यूपी राजस्थान से। कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से।कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से।
भोले बाबा घर में सबके खुशियां सदा बांटना। जब भक्तों पर आए संकट उसको सदा काटना। यह प्रार्थना करते संतराम भगवान से। कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से।कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से।
कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से। ना डरते बारिश आंधी और तूफान से।कावड़िया लाते हैं कावड़ भोले की शान से।