Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Jay shiv Shankar rameshwar jay Parvati parmeshwar,जय शिव शंकर रामेश्वरजय पार्वती परमेश्वर,shiv bhajan

जय शिव शंकर रामेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर

जय शिव शंकर रामेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर
जय शिव शंकर रामेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर
जय शिव शंकर रामेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर।



विचलित राम के मन को तुमने शांति दिलायी
तुमने शांति दिलायी
ब्राह्मण की हत्या से प्रभु को मुक्ति दिलायी
प्रभु को मुक्ति दिलायी
प्रभु को मुक्ति दिलायी
हे मृत्युंजय भोलेनाथ गंगेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर
जय शिव शंकर रामेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर।



सोमवार को प्रातः काल में जो पूजा करता है
जो पूजा करता है
बिल्वपत्र शक्कर श्रद्धा से जो अर्पण करता है
जो अर्पण करता है
जो अर्पण करता है
करते कामना पूरी नटेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर
जय शिव शंकर रामेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर।



सुबह से पहले मैं प्रभु का सुमिरन करता हूँ
प्रभु का सुमिरन करता हूँ
श्रद्धा भाव से मन में उसका ध्यान धरता हूँ
उसका ध्यान धरता हूँ
उसका ध्यान धरता हूँ
धनुष कोटि के स्वामी रमेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर
जय शिव शंकर रामेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर
जय शिव शंकर रामेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर
जय पार्वती परमेश्वर।

Leave a comment