Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

He hanuman pranam aapke charno me,हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में,balaji bhajan

हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में।

सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में
सरे तीर्थ धाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में।



सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में
सरे तीर्थ धाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में।



ह्रदय में सिया राम बिठाके
मन मंदिर में सजाया है
लेके सहारा श्री राम का
पत्थरों को चिरवाया ह,
राम जी के प्यारे सिया के दुलारे
भक्तों का सुख चैन आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में ।



बैधनाथ के नाथ पास से राम लखन को छुड़वाया।हनुमान ने गरुड़ को लेकर
बंधन को था कटवाया।
जय जय कर तुम्हारी हनुमत सत सत प्रणाम है। हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में, हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ….



राम सिया को तुमने मिलाया
जाली रावण की लंका
अक्षय कुमार को मार मिटाया
जिनका बजाय था डंका।
मारुती नंदन हे जग बंदन
बारम्बार प्रणाम आपके चरणों में।
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ,हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ….



अष्ट सिद्धि नाव निधि के दाता
तुमसे सब कुछ पाना है
अजर अमर गन निधि सूत होउ
राम सिया ने बताय है ।
अंधे को आँखे कोढ़ी को काया
मिलता है आराम आपके चरणों।
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ।

Leave a comment