Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Har ghadi shyam dil me raha kijiye,हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,shyam bhajan

हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,

हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए ।



जो भी शरण में आया तुम्हारी,
उसको प्रभुजी निभाया ,
मुझको भी निभाना, वचन दीजिये ।हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए ।



मुझे क्या पता है हे मेरे मालिक,
कैसे भला हो हमारा,
जो आप चाहें, वही कीजिये ।हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए ।



जी भी किया है कैसे बताऊं,
बताने के लायक नहीं हैं,
बालक हूँ तुम्हारा, क्षमा कीजिये ।हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए ।



“बनवारी ” मेरी कोशिश यही है,
तुमको मैं अपना बना लूँ,
कोशिश ये हमारी, सफल कीजिये ।हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए ।

Leave a comment