Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Deewana tera aaya bhole tera nagri me,दीवाना तेरा आया भोले तेरी नगरी में,shiv bhajan

दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में,

दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में।


नज़राना दिल का लाया भोले तेरी नगरी में ,
दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना दीवाना, मैं मस्ताना हो गया
ओ भोले नाथ, ओ भोले नाथ ।



आते हैं तेरे दर पे, दुनियाँ के नर और नारी ,
मैं भी मँगता आया , भोले तेरी नगरी में ,
दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में ,
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया ,
मैं दीवाना दीवाना, मैं मस्ताना हो गया ,
ओ भोले नाथ, ओ भोले नाथ ।



तेरे दर पे सब बराबर, कोई बड़ा न छोटा ,
झोली मैं खाली लाया , भोले तेरी नगरी में ,
दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में ,
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया ,
मैं दीवाना दीवाना, मैं मस्ताना हो गया ,
ओ भोले नाथ, ओ भोले नाथ ।



रूणिचा छोड़कर मैं, कहीं और कैसे जाऊँ ,
सब कुछ यहीं पाया , भोले तेरी नगरी में ,
दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में ,
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया ,
मैं दीवाना दीवाना, मैं मस्ताना हो गया ,
ओ भोले नाथ, ओ भोले नाथ ।



देवों के महांदेव, तेरी महिमा न्यारी ,
दीया प्रेम का जलाया , भोले तेरी नगरी में ,
दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में ,
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना दीवाना, मैं मस्ताना हो गया ,
ओ भोले नाथ, ओ भोले नाथ ।

दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा आया, भोले तेरी नगरी में।

Leave a comment