तेरे भरोसे छोड़ी गाड़ी
तू जाने तेरा काम जाने।तेरे भरोसे मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम जाने
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम जाने।।
मुझमे तुझमे फ़र्क है इतना
मुझमे तुझमे फ़र्क है इतना
मैं नर हू तुम नारायण हो।।
मैं हू संसार के हाथो मे
संसार तुम्हारे हाथो मे
अब सौपदिया है इस जीवन का
सब भार तुम्हारे हाथो मे
है जीत तुम्हारे हाथो मे
और हार तुम्हारे हाथो मे।।
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम जाने
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम जाने।।
छोड़ दिया सब भार तुम्ही पे,तुम पर सारी बाजी है।हमको को है आस तुम्हारी
तू जाने तेरा काम जाने
हमको को है आस तुम्हारी
तू जाने तेरा काम जाने।
जब से मैं तेरी शरण मे आ गया
एक अनोखा आनंद है पाया।जब से तेरी शरण मे आ गया।एक अनोखा आनंद है पाया।
मिट गयी चिंता सारी
तू जाने तेरा काम जाने।
एक भरोसा एक ही आशा
चरणों मे तेरे ये अरदास
एक भरोसा एक ही आशा
चरणों मे तेरे ये अरदास।रखलेना लाज हमारी
तू जाने तेरा काम जाने।
मंज़िल तक पहुंचोगे तुम
नैया पार लगाओ गे तुम
मंज़िल तक पहुंचोगे तुम
भाव से पार लगाओ गे तुम।
करेंगे मौज से सवारी
हम तो करेंगे मौज से सवारी
तू जाने तेरा काम जाने।
तेरे भरोसे छोड़ी गाड़ी
तू जाने तेरा काम जाने।तेरे भरोसे छोड़ी गाड़ी
तू जाने तेरा काम जाने।