Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mere shyam teri ye rahmat na hoti,मेरे श्याम तेरी ये रहमत न होती,shyam bhajan

मेरे श्याम तेरी ये रहमत न होती

तर्ज:- अगर तुम ना होते



मेरे श्याम तेरी ये रहमत न होती,ये साँसे न चलती,ये साँसे न चलती।
तेरी जो ये नज़रें,मुझ पर न होती ये साँसे न चलती,ये साँसे न चलती।



मेरी ज़िंदगी में तूने रंग भरे हैं तुमने ही बाबा मेरे सारे दुख हरे हैं तुम्हारी इनायत जो मुझ पर न होती ये साँसे न चलती।



गले से लगाकर खता को तूने मेरी दिल से भुलाकर तुम्हारी ये चौखट मुझे जो न मिलती ये साँसे न चलती।



हारे का सहारा तुम कहलाये विपदा पड़ी तो तुम काम आये। कृष्णा जो तेरी ये चाहत न होती ये साँसे न चलत

Leave a comment