Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mere kanha tera didar mujhko pana hai,मेरे कान्हा तेरा दीदार मुझ को पाना है,shyam bhajan

मेरे कान्हा तेरा दीदार मुझ को पाना है

मेरे कान्हा तेरा दीदार मुझ को पाना है। यह बता दे मुझको सांवरिया तेरा कहां ठिकाना है।

तेरी तस्वीर को मैंने है निहारा जब से। तु है जन्मों से मेरा हो गया यकीन तब से। मेरे दिल ने तुझको चाहा तुझको अपना माना है।यह बता दे मुझको सांवरिया तेरा कहां ठिकाना है।

मेरे कान्हा तेरा दीदार मुझ को पाना है। यह बता दे मुझको सांवरिया तेरा कहां ठिकाना है।

तेरे दीदार की प्यासी निगाहें मेरी। काश मिल जाए इनको कहीं एक झलक तेरी। प्यासी अंखियों की प्यास बुझा ना अब तो तुझे बुलाना है। यह बता दे मुझको सांवरिया तेरा कहां ठिकाना है।

मेरे कान्हा तेरा दीदार मुझ को पाना है। यह बता दे मुझको सांवरिया तेरा कहां ठिकाना है।

यह भरोसा है तूं मिलेगा एक दिन मुझको। रिक्त सतीश निहारेगा फिर नजर भर तुमको। संजय सोनी कहे अब तेरा ही भजन मुझको गाना है। यह बता दे मुझको सांवरिया तेरा कहां ठिकाना है।

मेरे कान्हा तेरा दीदार मुझ को पाना है। यह बता दे मुझको सांवरिया तेरा कहां ठिकाना है।

Leave a comment