जो होगा सो होगा हो जाने दीजिए,
चिंता चित छोड़ के,
हनुमत का नाम लीजिये,
जो होगा सो होगा हो जाने दीजिए,
अंजनी के लाला सबके रखवाला…
राम का काम हनुमान ने किया,
सीता का पता राम को दिया….
लक्ष्मण को लाये थे सजीवन,
ऐसे हनुमानजी का करे सुमर,
अंजनी सुत हनुमान की आराधना कीजिये…
बस अपने कर्म पे विश्वास कीजिए,
मन में हनुमान का ध्यान कीजिए,
कल क्या होगा किसी को क्या पता,
अपने मनकी बात किसी को न बता,जो होगा सो होगा हो जाने दीजिए,
अंजनी के लाला सबके रखवाला…