हनुमान तुमने कैसा ये कमाल कर दिया
श्री राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया।।
श्री राम की जयकार लगाई थी आपने
रावण की लंका राख बनाई थी आपने।।
सीता सुधि को लाके ऐसा काम कर दिया
श्री राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया।।
शक्ति लगी लक्ष्मण को मुरछित वो हो गये
श्री राम जी ने देखा होश उनके खो गये।।
बूटी को लाकर लक्ष्मण का प्राण रख लिया
श्री राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया।।
बैठे सिंहाशन सीता के साथ में
चरणों में लिया स्थान तुमने श्री राम के।।
जीवन ये सारा तुमने राम के नाम कर दिया
श्री राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया।।
लंका पति ने तुम्हारा जो मज़ाक उड़ाया
सीने को वीर तुमने प्रभु दर्श कराया।।
भक्ति में अजर अपना नाम कर दिया
श्री राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया।।
हनुमान तुमने कैसा ये कमाल कर दिया
श्री राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया।।