गली गली में डंका है
हनुमान जलाये लंका है,
पल में मिटेंगे लंका का नाम
संकट मोचन है इनका नाम,
गली गली में डंका है।।
सीना चीर दिखाए राम की छवि,
सिया वर राम के साथ में हनुमत संगी,
लंका जाके हाहा कार मचाये
पल भर में ये लंका आग लगाए,
पवन पुत्र है इनका ही नाम रटो
हनुमत संग राम सिया राम,
गली गली में डंका है।।
सीता को खोजन बर लंका जाए,
हनुमत देख माई मन में गबराये,
अंगूठी देकर पहचान बताये,
राम दूत हु कह कर नाम बताये,
सीता माई को कर परनाम रट
वही पर वो राम सिया राम,
गली गली में डंका है।।
भराता लक्ष्मण के ये जान बचाये,
पर्वत जाके संजीवनी ये लाये,
गधा घुमाकर लाखो मार गिराए,
सिया वर राम देख मन में मुस्काये,
बच गया लक्ष्मण भाई का जान
जीत गये मेरे प्रभु श्री राम,
गली गली में डंका है ।।
गली गली में डंका है
हनुमान जलाये लंका है,
पल में मिटेंगे लंका का नाम
संकट मोचन है इनका नाम,
गली गली में डंका है।।