Categories
श्याम भजन लिरिक्स

chinta sari chodo milkar Bolo jay shree shyam,चिंता सारी छोड़ो मिल्के बोलो जय श्री श्याम,shyam bhajan

चिंता सारी छोड़ो मिल्के बोलो जय श्री श्याम

चिंता सारी छोड़ो मिल्के बोलो जय श्री श्याम।चिंता से निकालना है सांवरे का काम।

शिवा श्याम के इस दुनिया में कोई नहीं हमारा। कदम कदम पर साथ हमारे बन के खड़े सहारा।जलती धूप सी ये दुनिया है सांवरा है छांव।।चिंता से निकालना है सांवरे का काम।

चिंता सारी छोड़ो मिल्के बोलो जय श्री श्याम।चिंता से निकालना है सांवरे का काम।

श्याम के ऊपर छोड़ दो अपने सुख-दुख की सब बातें। श्याम नाम में खो जाने दो अपने दिन और रातें।श्याम के भक्तों की खुलती है लॉटरी इनके नाम।।चिंता से निकालना है सांवरे का काम।

चिंता सारी छोड़ो मिल्के बोलो जय श्री श्याम।चिंता से निकालना है सांवरे का काम।

जग जाहिर है सबको पता है श्याम शरण जो आए। चिंता फिकर रहे ना कोई मौज ही मौज उड़ाए। कर दे काम श्याम सब उसके वह करें आराम।।चिंता से निकालना है सांवरे का काम।

चिंता सारी छोड़ो मिल्के बोलो जय श्री श्याम।चिंता से निकालना है सांवरे का काम।

जीवन की सारी मुश्किल को कर दे श्याम हवाले। श्याम नाम की चाबी से ही खुले किस्मत के ताले। सबसे बड़ा खजाना है यह सांवरे का नाम।।चिंता से निकालना है सांवरे का काम।

चिंता सारी छोड़ो मिल्के बोलो जय श्री श्याम।चिंता से निकालना है सांवरे का काम।

Leave a comment