तर्ज, नखरालो देवरियो
अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे। पीड़ उठे रे वह तो दौड़ी फिरे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।
दौड़ी दौड़ी जच्चा सास घर पहुंची। सासु मुझको बचा लो रे,कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।
हाथ ना दबाया कभी पैर ना दबाया। अपनी मम्मी को बुला ले रे पीड़ तेरी दूर करे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।
दौड़ी दौड़ी जच्चा जीठानी घर पहुंची। दीदी मुझको बचा लो रे,कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।
रोटी नाही दी कभी पानी नहीं पूछी।अपनी भाभी को बुला ले रे पीड़ तेरी दूर करे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड उठे।
दौड़ी दौड़ी जच्चा देवरानी घर पहुंची। छोटी मुझको बचा लो रे,कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।
हंसके नही बोली कभी पास नही बैठी।छोटी भाभी को बुला ले रे पीड़ तेरी दूर करे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।
दौड़ी दौड़ी जच्चा ननद घर पहुंची। बहना मुझको बचा लो रे,कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।
साथ नही खेली कभी साथ नही चली।अपनी बहना को बुला ले रे पीड़ तेरी दूर करे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।
दौड़ी दौड़ी जच्चा सैयां के पास पहुंची। बालम मुझको बचा लो रे,कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।
दौड़ा दौड़ा जाऊं गोरी दाई को ले आऊं।तेरी पिड़ मिटा देगी मिलेगी खुशखबरी।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।अलबेली जच्चा के कमर में पीड़ उठे।