रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम, ओ राधा के श्याम, ओ मीरा के श्याम ।।
कोई दुनिया की ताकत जुदा ना करे, मिले जो मुझे राधा राधा कहे, मुझे तो ना मरने से जीने से काम, ओ राधा के श्याम, ओ मीरा के श्याम।।
नज़रों ने तेरी दिलासा दिया, मुझे अपना तुमने बना ही लिया, कहे तुमको सबही यशोदा के लाल, ओ राधा के श्याम, ओ मीरा के श्याम ।।
चाहे मुझको कोई दीवाना कहे, दीवाना कहे मस्ताना कहे, मुझे तो है प्यारा प्रभु तेरा नाम, ओ राधा के श्याम, ओ मीरा के श्याम ।।
चरणों में अपने बिठा लो प्रभु, अपने में मुझको मिला लो प्रभु, रटूं तेरा नाम सुबह और शाम, ओ राधा के श्याम, ओ मीरा के श्याम।।
रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम, ओ राधा के श्याम, ओ मीरा के श्याम ।।