Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Balaji me Holi khelenge bhero bhi sang me khelenge,बाला जी में होली खेलेगेभेरो भी संग में खेलेगे,balaji bhajan

बाला जी में होली खेलेगे,
भेरो भी संग में खेलेगे,

बाला जी में होली खेलेगे,
भेरो भी संग में खेलेगे,
प्रेत राज भी संग में खेलेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।



रे बाला जी संग होली खेले
मस्ती में हुए सब अलबेले,
रंगों से तुझे नेहलायेगे
बाला जी में होली खेलेग।भेरो भी संग में खेलेगे,
प्रेत राज भी संग में खेलेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।



रंग में रंगे भगत मतवाले
होली खेले घाटे वाले,
सिंदूरी चोला चड़ाएगे
बाला जी में होली खेलेगे।भेरो भी संग में खेलेगे,
प्रेत राज भी संग में खेलेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।



छम छम नाचे अनजानी का लाला
केसरी नन्द राज दुलारा,
होली में मंगल गायेगे
बाला जी में होली खेलेगे।भेरो भी संग में खेलेगे,
प्रेत राज भी संग में खेलेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।



रंग गुलाल अबीर उडत है
ढोलक कही मिरदंग वजत है,
नगर सूद खुद को गायेगे।बाला जी में होली खेलेगे,
भेरो भी संग में खेलेगे,
प्रेत राज भी संग में खेलेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।

Leave a comment