Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Nain se nain ab to milao kab talak humse bachte rahoge,नैन से नैन अब तो मिलाओ कब तलक हम से बचते रहोगे,krishna bhajan

नैन से नैन अब तो मिलाओ,
कब तलक हम से बचते रहोगे,

नैन से नैन अब तो मिलाओ,
कब तलक हम से बचते रहोगे,
हम चुरा लेंगे दिल को तुम्हारे,
कब तलक पीछे हट ते रहोगे,



काले नैनो के जादू से तुम्हने जाने कितनो का सुख चैन लुटा,
आज बारी तुम्हारी है तब तक बंध पलकों को करके रहोगे,
नैन से नैन अब तो मिलाओ कब तलक हम से बचते रहोगे,



इक दफा देखो नैना मिला कर नैनो में रख लेंगे यु छुपा कर,
भक्तो से मिलने के वास्ते भी सांवरे तुम तरस ते रखोगे,
नैन से नैन अब तो मिलाओ कब तलक हम से बचते रहोगे,



माना लाखो तुम्हारे है आशिक हम सा आशिक न पर देखा होगा,
तुम भी जिद पे तो हम भी है जिद पर,आज बोलो क्या कर के रहोगे,
नैन से नैन अब तो मिलाओ कब तलक हम से बचते रहोगे,



तेरे मंदिर के अब सामने ही आज शर्मा ने डेरा लगाया,
पट कभी तो खुले गे क्या यु ही श्याम अंदर ही सजते रहो गे,
नैन से नैन अब तो मिलाओ कब तलक हम से बचते रहोगे,

Leave a comment