जपता फिरूं में नाम तुम्हारा। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा। तेरी सोनी सूरत में दिल को मैं हारा।हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।
तेरी ही कृपा से बाबा चलता है जीवन मेरा। सारी दुनिया छोड़ कर बैठा मैं हूं तेरा तू है मेरा। खुद को भी मैंने तुझ पर है वारा।हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।
खाटू वाले शरण में अपनी भक्तों को बिठाए रखना। चरणों की सेवा में बाबा हमको तुम लगाए रखना। विनती करें यह दास तुम्हारा। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।
जपता फिरूं में नाम तुम्हारा। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा। तेरी सोनी सूरत में दिल को मैं हारा।हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।