हो गई मैं तेरी दीवानी शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी ।
गंगा दीवानी जमुना दीवानी, गंगा को जटा में बसा लो शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी। हो गई मैं तेरी दीवानी शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी ।
सूरज दीवाने तारे दीवाने, चंदा को माथे पे सजा लो शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी।हो गई मैं तेरी दीवानी शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी ।
ब्रम्हा दीवाने विष्णु दीवाने ,डमरू की तान सुना दो शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी ।हो गई मैं तेरी दीवानी शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी ।
लक्ष्मी दीवानी सरस्वती दीवानी, गौरा संग ब्याह रचा ले शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी ।हो गई मैं तेरी दीवानी शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी ।
गुरु दीवाने भक्त दीवाने ,हमसे कीर्तन करा लो शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी ।हो गई मैं तेरी दीवानी शंकर जी। चरणों का दास बना लो शंकर जी ।