अंजनी का लाला रे भगतो का रखवाला रे,
जिस ने लिया तेरा आसरा उस के संकट को हर डाला रे,
अंजनी का लाला रे भगतो का रखवाला रे,
संकट मोचन नाम तुम्हारा शंकर के अवतार,
दुष्टो का दिल भय से कांपे सुन तेरी ललकार।
दयालु हे किरपालु तेरी महिमा अप्रमपार
अंजनी का लाला रे भगतो का रखवाला रे,
सिया राम के सेवक बन कर किये है अद्भुत काम
लाख समुन्दर लंका उजाड़ी लाये सिया पैगाम,
संजीवन तुम लाय गया रावण तुम से हार,
अंजनी का लाला रे भगतो का रखवाला रे,
ना जानू मैं सेवा भगति नहीं मुझे कोई ज्ञान,
मैं सरल हु शरण तुम्हारी देदो मुझे ज्ञान,
चरणों में रहु हर पल दम निकले तो तेरे द्वार,
अंजनी का लाला रे भगतो का रखवाला रे,
अंजनी का लाला रे भगतो का रखवाला रे,
जिस ने लिया तेरा आसरा उस के संकट को हर डाला रे,
अंजनी का लाला रे भगतो का रखवाला रे,