Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Teri Daya ka baba hota nahi jo aachal,तेरी दया का बाबा होता नहीं जो आंचल,shyam bhajan

तेरी दया का बाबा होता नहीं जो आंचल

दुख दर्द लेकर बाबा जाता कहां जमाना। जो दर तेरा ना होता मिलता नहीं ठिकाना।

तेरी दया का बाबा होता नहीं जो आंचल। भक्तों का तो जहां में मुश्किल था सर छुपाना।जो दर तेरा ना होता मिलता नहीं ठिकाना।दुख दर्द लेकर बाबा जाता कहां जमाना। जो दर तेरा ना होता मिलता नहीं ठिकाना।

सबका है तू भरोसा सबका है तुम सहारा। गिरते हुए को बाबा आता तुम्हें उठाना। जो दर तेरा ना होता मिलता नहीं ठिकाना।दुख दर्द लेकर बाबा जाता कहां जमाना। जो दर तेरा ना होता मिलता नहीं ठिकाना।

यह द्वार है तो बाबा एक आश तो बंधी है। आ जाओगे ओ बाबा पड़ जाए जो बुलाना।जो दर तेरा ना होता मिलता नहीं ठिकाना।दुख दर्द लेकर बाबा जाता कहां जमाना। जो दर तेरा ना होता मिलता नहीं ठिकाना।

सेठों का सेठ है तूं खाटू नरेश है तूं। हम तो है बस भिकारी तेरा द्वार है खजाना। जो दर तेरा ना होता मिलता नहीं ठिकाना।दुख दर्द लेकर बाबा जाता कहां जमाना। जो दर तेरा ना होता मिलता नहीं ठिकाना।

Leave a comment