Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Sun meri beti Parvati tera dulha sabse nyara hai,सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है,shiv bhajan

सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।

तर्ज,में हूं छोरी मालन

सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है। दूल्हा सबसे न्यारा है तेरा दूल्हा जग से न्यारा है।सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।

और के दूल्हे सुन मेरी बेटी सेहरा बांध के आते हैं। तेरा दूल्हा मेरी बेटी सर पर जटा सजाई है। सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।

और के दूल्हे सुन मेरी बेटी पेंट कोट में आते हैं। तेरा दूल्हा मेरी बेटी अंग बबूती रमाई है। सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।

और के दूल्हे सुन मेरी बेटी हार डाल कर आते हैं। तेरा दूल्हा मेरी बेटी गले में नाग लपेटे है।सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।

और के दूल्हे सुन मेरी बेटी बैंड बाजा लाते हैं। तेरा दूल्हा मेरी बेटी डम डम डमरू बजाए है। सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।

और के दूल्हे सुन मेरी बेटी घोड़ी चढ़कर आते हैं। तेरा दूल्हा मेरी बेटी बेल पर चढ़कर आए हैं। सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।

और के दूल्हे सुन मेरी बेटी बैंड बाराती लाते हैं। तेरा दूल्हा मेरी बेटी भूत प्रेत को लाया है। सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।

और के दूल्हे सुन मेरी बेटी बर्फी पेड़े खाते हैं। तेरा दूल्हा मेरी बेटी भांग पियाला पीते हैं। सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।सुन मेरी बेटी पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है।

Leave a comment