धन्य मरुधर देश है, सालासर नगर सुजान।
अनुपम छवि हनुमान की, दर्शन से कल्याण,
बाबा बाबा में रतु, हनुमान है जीवन प्राण, बजरंग भक्त जग में बड़े, उनके करू प्रणाम,
सालसर के बीच में, बणियो आपको धाम चेत पूर्णिमा मेला बरे, जय जय हनुमान,
चेत सुदी पूर्णिमा उत्सव भारी होए, बाबा के दरबार से खाली जाए न कोय।
उमापति लक्ष्मीपति, सीतापति श्रीराम लजा सबकी रखियो, माँ अंजनी के लाल,
पान सुपारी इलाइची, इतर सिन्दूर भरपूर ।सब भक्तो की प्राथना दर्शन देवो हजूर।