Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Baba lagi lagan tere naam ki koi pagal bulaye to me kya Karu,बाबा लागी लगन है तेरे नाम कीकोई पागल बुलायेतो मैं क्या करूं,shiv bhajan

बाबा लागी लगन है,
तेरे नाम की
कोई पागल बुलाये,
तो मैं क्या करूं,

ऐसी लागी लगन है,
तेरे नाम की,
बाबा लागी लगन है,
तेरे नाम की
कोई पागल बुलाये,
तो मैं क्या करूं,
हो ऐसी लागी लगन है,
तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाये तो,
मैं क्या करूं,
बाबा लागी लगन है,
तेरे नाम की।



तेरे चेहरे का तेज,
शंकर जी निराला है,
शिश के चाँद में तेरे,
नूर का ऊजाला है,
शिश के चाँद में तेरे,
नूर का ऊजाला है,
शिश के चाँद में तेरे,
नूर का ऊजाला है।



तेरी जटाओं से बहती,
जो गंग की धारा है,
उसी के पावन जल ने,
सारे जग को तारा है,
उसी के पावन जल ने,
सारे जग को तारा है,
उसी के पावन जल ने,
सारे जग को तारा है।



जब से बाबा,
जब से बाबा मेरे,
दिल को तु भा गया,
जब से बाबा मेरे,
दिल को तु भा गया,
कोई मुझको ना भाये,
तो मैं क्या करूं,
हो ऐसी लागी लगन है,
तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाये तो,
मैं क्या करू,
बाबा लागी लगन है,
तेरे नाम की।



तेरी जटाओ का,
छोटा सा मैं बाल हूं,
साथ तेरे होने से,
भोलेनाथ बेमिसाल हूं,
साथ तेरे होने से,
भोलेनाथ बेमिसाल हूं,
साथ तेरे होने से,
भोलेनाथ बेमिसाल हूं।



हाथ महाकाल तेरा,
थाम लिया डर कैसा,
तेरा ही भक्त तेरा,
चेला तेरा लाल हूं,
तेरा ही भक्त तेरा,
चेला तेरा लाल हूं,
तेरा ही भक्त तेरा,
चेला तेरा लाल हूं,
देखकर तुझको,
देखकर तुझको,
मुझको हां चैन आ गया,
देखकर तुझको,
मुझको हां चैन आ गया,
कोई बैचेन रहता तो,
मैं क्या करूं।



हो ऐसी लागी लगन है,
तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाये तो,
मैं क्या करूं,
हो ऐसी लागी लगन है,
तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाये तो,
मैं क्या करूं,
हो ऐसी लागी लगन है,
तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाये तो,
मैं क्या करूं,
बाबा लागी लगन है,
तेरे नाम की।

Leave a comment